(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: फाइनल में कर्नाटक-तमिलनाडु के बीच होगी भिड़ंत, कौन सी टीम कितनी मजबूत, क्या हैं फैक्ट्स? यहां पढ़ें सबकुछ
Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में सोमवार दोपहर को तमिलनाडु के सामने कर्नाटक की चुनौती होगी.
Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 22 नवंबर की दोपहर 12 बजे खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और कर्नाटक आमने-सामने होंगे. इससे पहले 2019 के फाइनल मुकाबले में भी दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें कर्नाटक ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
तमिलनाडु की नजर 2 साल पहले हुए इस फाइनल का हिसाब चुकता करने पर होगी. वह 2020 की विजेता भी रही है. साल 2020-21 के इस घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर ट्रॉफी जीती थी. उधर, कर्नाटक की टीम तीसरी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगाए हुए होगी. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में से 4 मैच कर्नाटक ने ही जीते हैं.
कर्नाटक के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज रोहन कदम अच्छे फार्म में हैं और फाइनल मुकाबले में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद है. विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 56 गेंद पर 87 रन की पारी खेली थी. कदम और कप्तान मनीष पांडे तमिलनाडु के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर साबित कर अपनी टीम को तेज शुरुआत देना चाहेंगे.
टीम अपने मध्यक्रम के भी चलने की उम्मीद करेगी, जहां खिलाड़ियों का प्रदर्शन अनिरंतर रहा है. करूण नायर रन नहीं जुटा पा रहे और इस बार वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहेंगे. फार्म में चल रहे अभिनव मनोहर, अनिरूद्ध जोशी और बीआर शरत को शीर्ष क्रम के सहयोग की जरूरत होगी.
कर्नाटक की गेंदबाजी रही है औसत
कर्नाटक को अपने गेंदबाजी आक्रमण की ज्यादा चिंता होगी. विद्याधर पाटिल अभी तक टूर्नामेंट में महज चार विकेट ले पाए हैं. वी व्यशाक (सात विकेट) और एम बी दर्शन (छह विकेट) का प्रदर्शन भी औसत रहा है. यह तिकड़ी कम अनुभवी भी है हालांकि मुश्किल परिस्थितियों में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.
कर्नाटक को के गौतम (सात विकेट) की कमी खलेगी, जिन्हें भारत ‘ए’ टीम के लिए चुना गया है. केसी करियप्पा (10 विकेट) और जे सुचित (छह विकेट) की स्पिन जोड़ी पर टीम की आस बंधी होगी.
तमिलनाडु के बल्लेबाज जबरदस्त फार्म में हैं
तमिलनाडु की पूरी टीम ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. एन जगदीशन (163 रन) और सी हरि निशांत (177 रन) की सलामी जोड़ी टीम को कैसी शुरुआत देती है, इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. बी साई सुदर्शन (173 रन) पर इस शुरूआत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी. कप्तान विजय शंकर टीम के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके नाम 181 रन दर्ज हैं. वह अपनी बल्लेबाजी के बूते मैच का रूख बदल सकते हैं. शीर्ष क्रम अगर कुछ खास नहीं कर पाता है तो एम शाहरूख खान की ‘पावरहिटिंग’ पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
तमिलनाडु को टी नटराजन की वापसी की होगी उम्मीद
गेंदबाजी में बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल पाये थे, टीम उनकी उपलब्धता की उम्मीद करेगी. हालांकि संदीप वारियर और पी सरवन कुमार (सेमीफाइनल में पांच विकेट) ने अभी तक अच्छा काम किया है जबकि स्पिनर आर साई किशोर, एम अश्विन और आर संजय यादव भी शानदार रहे हैं.
यह भी पढ़ें..
PAK vs BAN 2nd T20: शाहीन अफरीदी ने गुस्से में बांग्लादेशी बल्लेबाज को मारी गेंद, देखें वीडियो
Ashes Series: क्या 65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी?