बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. बांग्लादेशी टीम में एशिया कप के दौरान चोटिल हुए ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी हुई है.


तमीम को एशिया कप के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की एक गेंद कलाई पर लग गई थी. इसके बाद वह टूर्नामंट से बाहर हो गए थे.


तमीम को पिछले महीने मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.


वहीं, ऊंगलियों की चोट से पूरी तरह उबर चुके शाकिब भी वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. वह अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे थे जहां उनके कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज का 2-0 से क्लीन स्वीप किया है.


मेजबान बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच नौ से 14 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.


टीम:


मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, मेहदी हसन, नजमूल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, सैफुद्यीन, अबु हैदर रोनी, अरिफुल हक.