Tamim Iqbal Retired From International Cricket: बांग्लादेश टीम के अनुभवी बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से ठीक 3 महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया है. तमीम ने एक प्रेस वार्ता के दौरान अपने इस फैसले के बारे में सभी को जानकारी दी. बांग्लादेश टीम के वनडे कप्तान ने जब अपने इस फैसले का एलान किया तो वह उस समय काफी भावुक भी दिखाई दिए.
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद चट्टोग्राम में तमीम ने अपने इस फैसले की जानकारी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार तमीम ने संन्यास का एलान करने के साथ कहा कि यह मेरे लिए अब अंत है. मैने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश की. मैं इसी समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान करता हूं.
तमीम इकबाल ने आगे कहा कि मैं इस मौके पर अपनी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों, कोच और बांग्लादेश क्रिकेट ऑफीशियल का धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके अलावा मैं अपने परिवार को भी धन्यवाद देता हूं जो लगातार मेरी इस जर्नी में मेरे साथ रहे और मुझपर विश्वास जताया. फैंस को भी मैं थैंक्यू कहना चाहता हैं जिनका लगातार मुझे प्यार मिलने के साथ बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा भी मिली.
ऐसा रहा तमीम इकबाल का अंतरराष्ट्रीय करियर
बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2007 फरवरी महीने में की थी. इसके बाद उसी साल भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में खेली गई मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी के दम पर उन्हें एक अलग पहचान मिली. बांग्लादेश के लिए वनडे में तमीम सर्वाधिक रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
तमीम ने 241 वनडे मैचों में 36.62 के औसत से 8313 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतकीय और 56 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 मैचों में 38.89 के औसत से 5134 रन बनाए हैं, इसमें 10 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 मैच खेले हैं और 24.08 के औसत से 1758 रन बनाए हैं. तमीम ने एक कप्तान के तौर पर बांग्लादेश के लिए 37 वनडे मैचों में नेतृत्व किया जिसमें टीम ने 21 मैचों में जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें...
वेस्टइंडीज जाते ही चमके यशस्वी जायसवाल, बेहतरीन पारी खेलकर पेश किया डेब्यू के लिए दावा