(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tamim Iqbal Retirement: वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले बांग्लादेश के कप्तान ने लिया संन्यास, अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद फैसला
Bangladesh ODI Captain: बांग्लादेश के लिए वनडे में कप्तानी कर रहे तमीम इकबाल ने अचानक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है.
Bangladesh ODI Captain Retirement: वनडे में बांग्लादेश की कप्तानी करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तमीम इकबाल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया. बांग्लादेशी कप्तान ने भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से 3 महीने पहले ये बड़ा फैसला लिया है. तमीम का ये फैसला बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में मुश्किलें पैदा कर सकता है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा.
तमीम इकबाल अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में बांग्लादेश की कमान संभाल रहे थे. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले जाने हैं. पहला मैच 5 जुलाई, बुधवार को खेला गया था, जिसमें अफगानिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 17 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में हार के बाद ही तमीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.
तमीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया. उन्होंने वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बीच ही संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. 34 वर्षीय तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2007 में किया था. उन्होंने टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकट खेला है.
37 वनडे मैचों में संभाली बांग्लादेश की कमान
तमीम इकबाल ने वनडे में बांग्लादेश के लिए कुल 37 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें बांग्लादेश ने 21 में जीत दर्ज की है और 14 गंवाए हैं. कप्तानी के दौरान तमीम ने 33.29 की औसत से 1132 रन बनाए हैं.
ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
तमीम ने 2007 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों की 134 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए तमीम ने 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए हैं.
इसके अलावा वनडे में तमीम ने 36.62 की औसत से 8313 रन जड़े हैं, जो बांग्लादेश के लिए वनडे में किसी भी बल्लेबाज़ी के लिए सबसे ज़्यादा है यानी तमीम बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 14 शतक और 56 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 24.08 की औसत और 116.96 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1758 रन बनाए हैं.
ये भी पढे़ं...