जिस समय पूरा बांग्लादेश ईद-उल-अज़हा की तैयारी में वयस्त था उस वक्त टीम का सबसे बड़ा खिलाड़ी तमीम इकबाल एशिया कप की तैयारी में लगे थे. त्योहार के समय टीम का हर खिलाड़ी क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ था लेकिन तमीम अपनी बल्लेबाजी पर नया धार चढ़ा रहे थे. ये पहला मौका नहीं है जब त्योहार के समय तमीम अकेले नेट पर पसीना बहा रहे हैं. इससे पहले उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से पहले ईद के समय भी अकेले नेट प्रैक्टिस करते देखा गया था.


उन्हें उस तैयारी का फायदा भी मिला वेस्टइंडीज दौरे में तमीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा खेल दिखा और दो शतक के साथ मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. इस सीरीज के बाद तमीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और एशिया कप में उसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहते हैं.


क्रिक बज़ से बातचीत करते हुए तमीम ने कहा, "मेरा ये मानना है कि आपको उस वक्त ज्यादा मेहनत करनी चाहिए जब आप फॉर्म में हो क्योंकि जब आप खराब दौर से गुजरते हैं तो उस वक्त खुद को प्रेरित करना काफी मुश्किल हो जाता है.'


बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "मैं इस बात की गारंटी नहीं दे सकता कि मैं हर वक्त सफल हूंगा और टीम के लिए रन बनाऊंगा. लेकिन मैं खुद को सौ प्रतिशत तैयार तो रख सकता हूं जिससे चीजें आगे आसान हो सकती है. यहां तक कि अगर मैं खुद को तैयार करने के बावजूद असफल रहता हूं तो भी मैं खुद को बता सकता हूं कि मैंने अपनी पूरी कोशिश की है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अच्छी तरह से खेलने के लिए अच्छी तरह से तैयार करना महत्वपूर्ण है और यही मेरा अतिरिक्त काम है.'


तमीम इन दिनों दो सेशन में दो घंटे से अधिक प्रैक्टिस कर रहे हैं. एक तरफ जहां वो बॉलिंग मशीन का सहारा ले रहे हैं तो दूसरी तरफ थ्रो डाउन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बांग्लादेश की पूरी टीम 27 अगस्त से एशिया कप की तैयारी शुरू करेगी. टीम की कोशिश पहली बार टूर्नामेंट जीतने की होगी जो कि उनके विश्व कप अभियान को नई दिशा देगी.