Bangladesh Squad For World Cup 2023: बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. शाकिब अल हसन बांग्लादेश की अगुवाई करेंगे. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. वहीं, पिछले दिनों रिटायरमेंट के बाद वापसी करने वाले तमीम इकबाल को जगह नहीं मिली है. इससे पहले तमीम इकबाल एशिया कप में बैक इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तमीम इकबाल ने वापसी की. इसके अलावा तेज गेंदबाद इबादत हौसेन को चोट के कारण नहीं चुना गया.
इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी बांग्लादेश की उम्मीदें...
तमीम इकबाल की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश की बल्लेबाजी का दारोमदार मुशफिकुर रहीम, नजमुल हौसेन शंटो, लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा. जबकि इस टीम में स्पिन के विकल्प शाकिब अल हसन, मेंहदी हसन मिराज, नसुम अहमद और मेंहदी हसन होंगे. बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान सभालेंगे. इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और तंजीम हसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम-
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (उपकप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, तंजीद हसन तमीम और महमूदुल्लाह रियाद
शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 7 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-