Tamim Iqbal On Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की लगातार फजीहत हो रही है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की रणनीतियों के अलावा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बड़े पैमाने पर बदलाव की मांग चल रही है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए बांग्लादेश से मैसेज आया है. दरअसल, बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल ने ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर तमीम इकबाल का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. तमीम इकबाल ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कैसे बदहाली से निकाला जा सकता है?


पाकिस्तान क्रिकेट को बेहतर कैसे किया जाए?


अब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने पोस्ट में लिखा है- टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान को बाहर होते देख दुख हुआ, लेकिन आशा है कि अगली बार वह अच्छा करेंगे. साथ ही शाहीद अफरीदी जैसे सीनियर्स पाकिस्तान क्रिकेट को सही रास्ता दिखाने का काम करेंगे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर तमीम इकबाल का पोस्ट खूब वायरोल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


टी20 वर्ल्ड कप में महज कनाडा के खिलाफ जीत सका पाकिस्तान


बताते चलें कि अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को महज कनाडा के खिलाफ जीत मिली है. इसके अलावा अमेरिका और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप के अगले राउंड में पाकिस्तान के खेलने का सपना टूट गया है. हालांकि, आज बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम आयरलैंड के खिलाफ खेल रही है, लेकिन यह मैच महज औपचारिकता मात्र है. इस मैच के परिणाम से पाकिस्तान के अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2024: यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात


T20 WC 2024: नमीबिया से पहले साउथ अफ्रीका के लिए खेला, अब क्रिकेट को कहा अलविदा, लाजवाब रहा डेविड वीजे का करियर