(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tamim Iqbal Retirement: तमीम ने वापस लिया रिटायरमेंट, प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद फैसला
Tamim Iqbal BAN: तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस ले लिया है. इस मामले में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हस्तक्षेप किया है.
Tamim Iqbal Withdraws Retirement Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. लेकिन अब उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक तमीम ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर रिटायरमेंट वापस लिया है. तमीम ने हाल ही में शेख हसीना से मुलाकात की थी. लेकिन इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
तमीम ने परिवार के साथ प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. क्रिकबज पर छपी खबर के मुताबिक तमीम ने कहा, ''आज दोपहर प्रधानमंत्री ने अपने घर पर आमंत्रित किया था. उन्होंने मुझे फिर से खेलने के लिए कहा. इसलिए मैंने रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया है. उन्हें मना करना मेरे लिए मुश्किल था.''
तमीम ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की थी. तमीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमोशनल हो गए थे. वे आंसू नहीं रोक पाए थे. तमीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि संन्यास का फैसला अचानक नहीं लिया. मैं अपने परिवार से इसको लेकर बात कर रहा था. मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया है.
गौरतलब है कि तमीम ने बांग्लादेश के लिए अब तक 241 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 8313 रन बनाए. तमीम टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं. वे टीम के लिए 78 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 1758 रन बनाए हैं. तमीम 70 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 5134 रन बनाए हैं. उन्हें टेस्ट में दोहरा शतक भी लगाया. वे 10 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.
Tamim overturned his retirement decision after the meeting with the Prime Minister!
— মুহা. তাজুল ইসলাম (@tazul88official) July 7, 2023
তামিমের ফিরে আসা! ,অবসর প্রত্যাহার!#তামিম #TamimIqbal #tamim pic.twitter.com/ODtn5o59Se
यह भी पढ़ें : Sourav Ganguly: सौरव गांगुली के ट्वीट से सोशल मीडिया पर हलचल, पढ़ें वीडियो शेयर कर क्या लिखा