सैंडविच के लिए क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड की क्रिकेटर चर्चा में क्यों है?
The Hundred Womens: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट ने द हंड्रेड में इतिहास रचते हुए 61 गेंदों में 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली. ब्यूमोंट ने अपना शतक सिर्फ 52 में ही पूरा कर लिया था.
Tammy Beaumont Played 118 Runs Inning In The Hundred Womens: इंग्लैंड में इस समय खेली जा रही द हंड्रेड विमेंस टूर्नामेंट में इंग्लैंड महिला टीम की क्रिकेट खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है. टैमी अब विमेंस हंड्रेड लीग में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं. ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ मुकाबले में टैमी के बल्ले से 61 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. इंग्लैंड की इस महिला खिलाड़ी का प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के सफर काफी दिलचस्प रहा है.
टैमी ब्यूमोंट को बचपन में उनके पिता और भाई क्रिकेट खेलने के लिए एक सैंडविच का लालच देते थे. इसकी वजह से वह इस खेल को खेलने लगी और आज वह बतौर प्रोफेशनल प्लेयर के तौर पर लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने बल्ले का कमाल दिखा रही हैं. टैमी ब्यूमोंट की 118 रनों की पारी के दम पर उनकी टीम वेल्स फायर ने ट्रेंट रॉकेट्स को 182 रनों का लक्ष्य दिया था.
अपनी 118 रनों की पारी के दौरान टैमी ब्यूमोंट के बल्ले से 20 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. वेल्स फायर विमेंस टीम की कप्तान ब्यूमोंट ने सोफी डंकली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रनों की शानदार साझेदारी की. इसके बाद टैमी को सारा ब्रेस का साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 180 के पार पहुंचा दिया. टैमी को क्रिस्टी गोर्डोन ने अपना शिकार बनाया.
वेल्स फायर विमेंस टीम को मिली 41 रनों से जीत
ट्रेंट रॉकेट्स की टीम को इस मैच में मिले 182 रनों के लक्ष्य के मुकाबले वह 100 गेंदों में 140 रन के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. वेल्स फायर की तरफ से गेंदबाजी में फ्रेया डेविस ने 2 जबकि एलेक्स हार्टली, शबनीम इस्माइल और सोफी डंकली ने भी 1-1 विकेट हासिल किया. वेल्स फायर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 6 मुकाबलों के बाद 4 में जीत हासिल करने के साथ पहले स्थान पर काबिज है.
यह भी पढ़ें...
वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को लगेगा तगड़ा झटका