Tanush Kotian IND vs AUS: टीम इंडिया दिग्गज ऑलराउंडर की होने वाली है एंट्री, तनुष कोटियन को मिल सकता है डेब्यू का मौका
IND vs AUS Melbourne Test: टीम इंडिया तनुष कोटियन को मेलबर्न टेस्ट के लिए मौका दे सकती है. तनुष मुंबई के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
IND vs AUS Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. भारतीय टीम तनुष कोटियन को मौका दे सकती है. रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक जगह खाली हो गई है. तनुष डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. वे मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. हालांकि उनके टीम में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
स्पोर्टस्टार की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई तनुष कोटियन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मेलबर्न भेज सकती है. वे मुंबई के लिए खेलते हैं. तनुष स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. तनुष फर्स्ट क्लास में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में शतक भी लगा चुके हैं. इसके साथ-साथ लिस्ट ए में भी अच्छा परफॉर्म किया है. टीम इंडिया में अश्विन के जाने के बाद फिलहाल एक जगह खाली है. लिहाजा उन्हें मौका दिया जा सकता है.
तनुष ने डोमेस्टिक क्रिकेट में किया है दमदार प्रदर्शन -
तनुष ने अभी तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 101 विकेट झटके हैं. उनका एक पारी में 58 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. तनुष ने इस फॉर्मेट की 47 पारियों में 1525 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 120 रन रहा है. वे लिस्ट ए के 20 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं.वहीं टी20 फॉर्मेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है.
अब तक ये रहा है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का रिजल्ट -
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने पहला मैच 295 रनों से जीता था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता. जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया था. अब टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इसके बाद आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : Ishan Kishan Century: 16 चौके और 6 छक्के; ईशान किशन ने जड़ा विस्फोटक शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा