T20 World Cup: बांग्लादेशी स्टार साकिब को ICC ने दी कड़ी सज़ा, नेपाल के खिलाफ की थी यह घटिया हरकत
BAN vs NEP: T20 World Cup 2024 में बांग्लादेश और नेपाल के बीच मैच के दौरान एक घटना ने सबका ध्यान खींचा था. घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई. अब आईसीसी ने इस घटना के दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
Tanzim Hasan Sakib and Rohit Paudel Fight: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मैच 17 जून को खेला गया. यह मैच बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला गया. जिसे बांग्लादेश ने 21 रन से जीत लिया. लेकिन इस मैच में एक घटना ने सबका ध्यान खींचा. जिस पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सख्त कार्रवाई की है. यह सख्त कार्रवाई बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) के खिलाफ की गई है.
साकिब पर लगा मैच फिस का 15% जुर्माना
तंजीम हसन साकिब को नेपाल के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान अनुचित आचरण के लिए आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया. जिसके बाद उन पर 15% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
क्यों लगाया गया साकिब पर जुर्माना?
यह घटना टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 37वें मैच के दौरान की है. नेपाल की पारी के तीसरे ओवर में तंजीम ने एक गेंद फेंकने के बाद आक्रामक तरीके से नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल की ओर बढ़े और उनसे शारीरिक संपर्क किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस और हाथ से इशारे हुए, जिसके बाद मैदानी अंपायर सैम नोगाज्स्की को हस्तक्षेप करना पड़ा.
View this post on Instagram
क्या है आईसीसी का आर्टिकल 2.12?
तंजीम को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. जो "किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहयोगी कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क" से संबंधित है. यह तंजीम का 24 महीने में पहला अपराध था, जिसके लिए उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है.
गौरतलब है कि, 24 महीने के अंदर चार या अधिक डिमेरिट पॉइंट पर खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया जाता है. तंजीम ने औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं समझी और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली.
यह भी पढ़ें:
Shreyas Iyer: श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से कर दिए गए थे बाहर