184 का लक्ष्य, विल जैक्स समेत पूरा टॉप ऑर्डर ढेर; फिर सैम कर्रन ने शतक जड़ जिताई हारी हुई बाजी
Surrey vs Hampshire: इंग्लैंड की टी20 लीग में कमाल हो गया. सैम कर्रन ने अकेले दम पर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी. सैम कर्रन ने 6 छक्के और 7 चौके के दम पर 102 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली.
![184 का लक्ष्य, विल जैक्स समेत पूरा टॉप ऑर्डर ढेर; फिर सैम कर्रन ने शतक जड़ जिताई हारी हुई बाजी Target 184 runs entire top order including Will Jacks collapsed Then Sam Curran smashed century Surrey vs Hampshire T20 Blast 2024 184 का लक्ष्य, विल जैक्स समेत पूरा टॉप ऑर्डर ढेर; फिर सैम कर्रन ने शतक जड़ जिताई हारी हुई बाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/debb18342c0219b8f2ee1aea28c9e5751721366625182143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sam Curran Century: इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन ने कमाल कर दिया. इंग्लैंड की घरेलू टी20 लीग में सैम कर्रन ने विस्फोटक शतक जड़ अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी. अपनी शतकीय पारी में सैम ने 6 छक्के और 7 चौके जड़े.
टी20 ब्लास्ट में सरे के लिए खेलते हुए सैम कर्रन ने हैम्पशायर के खिलाफ सिर्फ 58 गेंद में नाबाद 102 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैम कर्रन की टीम ने विल जैक्स 06, लौरी इवांस 08 और रोरी बर्न्स 07 के विकेट जल्द गंवा दिए थे. हालांकि, सैम कर्रन एक छोर पर अकेले डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही माने. सैम कर्रन ने पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद में 102 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 7 चौके निकले.
HUNDRED FOR SAM CURRAN...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2024
Surrey was 27 for 3, chasing 182 runs & then Curran smashed 102* runs from 58 balls including 7 fours & 6 sixes in the T20I Blast. 🥶🔥 pic.twitter.com/qtcfolrkK7
पंजाब किंग्स कर सकती है रिटेन
आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी का आयोजन होना है. नियमों के हिसाब से अब सभी टीमों को सिर्फ चार-चार खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति रहेगी. वहीं इसके अलावा सभी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में जाएंगे. सैम कर्रन की फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन कर सकती है. पिछले सीजन शिखर धवन के चोटिल होने पर सैम कर्रन ने ही पंजाब किंग्स की कमान संभाली थी.
आईपीएल 2024 रहा शानदार
सैम कर्रन की टीम पंजाब किंग्स के लिए भले ही आईपीएल 2024 शानदार नहीं रहा, क्योंकि उनकी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. हालांकि, सैम कर्रन ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. बल्ले से सैम ने 13 मैचों में दो अर्धशतकों की बदौलत 270 रन बनाए. आईपीएल 2023 में सैम ने 276 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2024 में गेंदबाजी में सैम कर्रन ने 16 विकेट भी झटके. बल्ले से 270 रन और गेंदबाजी में 16 विकेट, सैम के लिए पिछला सीजन सबसे बेस्ट रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)