13 फरवरी से शुरु हो रहे बांग्लादेश-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ से ठीक पहले मेहमान टीम बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. युवा तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद 2017 के बाद लगभग 2 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने जा रहे थे. लेकिन पैर में लगी चोट की वजह से उनका ये सपना टूट गया है.


बांग्लादेश के तस्कीन अहमद इस महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर नहीं जा पायेंगे क्योंकि इस तेज गेंदबाज को टखने की चोट के कारण तीन हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी है.


टीम के डाक्टर ने यह जानकारी दी.


बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में सिलहट सिक्सर्स के लिये प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अहमद को वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डाक्टर देबाशीष चौधरी ने कहा, ‘‘तास्किन के बांये टखने का लिगामेंट फट गया है. उन्हें तीन हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी है, जिसके बाद उनकी स्थिति की समीक्षा की जायेगी. ’’


उन्होंने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं खेल पायेंगे क्योंकि इस तरह की चोट को उबरने में लंबा समय लगता है.’’


आपको बता दें कि 13 फरवरी से न्यूज़ीलैंड में बांग्लादेश की टीम तीन वनडे और तीन टेस्ट मुकाबले खेलने जा रही है.