IPL 2023 Auction: कुल 405 खिलाड़ी किए गए शॉर्टलिस्ट, 991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन
IPL 2023 Player Auction: कुल 991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में आधे से भी कम खिलाड़ियों को जगह मिली है.

IPL 2023 Player Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. कुल 991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में आधे से भी कम खिलाड़ियों को जगह मिली है. नीलामी के लिए कुल 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और इनमें से ही कुल 87 खिलाड़ी बिकने वाले हैं.
132 विदेशी खिलाड़ी हुए हैं शॉर्टलिस्ट
शुरुआत में सभी टीमों ने 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, लेकिन फिर बाद में 36 खिलाड़ियों को उनके अनुरोध पर और शॉर्टलिस्ट किया गया. 405 में से 273 खिलाड़ी भारतीय और 132 विदेशी होंगे. विदेशियों में चार खिलाड़ी एसोसिएट देश से रहने वाले हैं. कुल 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है जिसमें 30 खिलाड़ी विदेशी होंगे. 19 विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस सबसे अधिक दो करोड़ रूपये रखने का फैसला किया है. 11 खिलाड़ियों ने खुद को 1.5 करोड़ रूपये बेस प्राइस में रखा है.
सनराइजर्स को खरीदने हैं सबसे अधिक खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स को 11 खिलाड़ी खरीदने हैं और उनके पास सबसे कम 7.05 करोड़ रूपये ही बचे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे अधिक 42.25 करोड़ रूपये हैं और उन्हें ही सबसे अधिक 13 खिलाड़ी भी खरीदने हैं. सनराइजर्स और राजस्थान रॉयल्स को सबसे अधिक चार-चार विदेशी खिलाड़ी खरीदने हैं. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के पास 23.35 और मुंबई इंडियंस के पास 20.55 करोड़ रूपये शेष हैं. पंजाब किंग्स के पास दूसरे सबसे अधिक 32.2 करोड़ रूपये हैं और उन्हें कुल नौ खिलाड़ी खरीदने हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 Auction: मिनी ऑक्शन के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया प्रोमो, आपने देखा क्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

