IPL Mega Auction Players List: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को होगा. वहीं, इसकी मेजबानी सऊदी अरब का जेद्दाह शहर करेगा. अब बीसीसीआई सेकेरेट्री जय शाह ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर खिलाड़ियों की सूची जारी की है. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है. जिसमें 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होंगे.
आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 193 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है. जबकि विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों की तादाद 12 है. इसके अलावा एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है. इस तरह आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ी होंगे, जिस पर आईपीएल टीमें बोली लगाएंगी.
मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की बेस प्राइस कितनी होगी?
इस मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, इस फेहरिस्त में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए है.
बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में क्या लिखा?
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. जिसमें लिखा है- आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के लिए कुल 574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है. इस मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगा.
सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में ऑक्शन का होगा आयोजन
गौरतलब है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगा. इस मेगा ऑक्शन में केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े विदेशी नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Champions Trophy 2025: ICC से PCB पर एक्शन की मांग... चैंपियंस ट्रॉफी के POK दौरे पर भड़के जय शाह