साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश दौरे के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. जिम्बाब्वे की टीम सबसे पहले साउथ अफ्रीका का करेगी जहां उसे तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम 30 सितंबर से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. साउथ अफ्रीका के बाद जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के रवाना होगी जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
इस दो बड़े दौरे के लिए जिम्बाब्वे की टीम में तीन अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टीम में ब्रेंडन टेलर, क्रेग एरविन और सीन विलियम्स को शामिल किया गया है. इन तीनों खिलाड़ी को वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में जगह मिली है.
वहीं अनुभवी क्रिकेटर सिकंदर रजा को कॉन्ट्रैक्ट विवाद के कारण टीम में शामिल नहीं गया है जबकि ग्रीम क्रिमर चोटिल होने की वजह टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले बोर्ड के साथ वेतन विवाद के कारण ब्रेंडन टेलर, क्रेग एरविन और सीन विलियम्स जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बने थे. इस सीरीज को पाकिस्तान ने 5-0 से अपने नाम किया था.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जिम्बाब्वे की टीम-
हैमिल्टन मसाकाजा (कप्तान), सोलोमन मूर, क्रेग अर्विन, ब्रेंडन टेलर, शॉन विलियम्स, पीजे मूर, एल्टन चिगुंबुरा, डोनाल्ड तिरीपानो, केली जर्विस, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, तिनशे कामुनुखमवे, वेलिंगटन मसाकाजा, रयान मरे, तेंदई चतुरा.
बांग्लादेश दौरे के लिए जिम्बाब्वे की टीम-
हैमिल्टन मसाकाजा (सी), सोल मियर, क्रेग अर्विन, ब्रेंडन टेलर, शॉन विलियम्स, पीजे मूर, एल्टन चिगुंबुरा, डोनाल्ड तिरीपैनो, केली जर्विस, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, जॉन न्यंबू, वेली मसाकादज़ा, तरी मुसाकंद, तेंदई चटारा, केफास झुवाओ.