Women's T20 World Cup 2023: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार (24 फरवरी) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया. साउथ अफ्रीका को मैच जिताने में टीम की स्टार बैटर ताजमिन ब्रिट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 68 रन की पारी खेली. अपनी इनिंग्स दौरान ब्रिट्स ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. यह उनकी बैटिंग का ही कमाल था, जो साउथ अफ्रीका 4 विकेट पर 164 रन बनाने में सफल रही. देश के लिए पूर्व में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत चुकीं एथलीट ताजमिन ब्रिट्स अकेले दम अपनी टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाने में सफल रहीं. आइये, इस एथलीट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.


वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
ताजमिन ब्रिट्स ने साल 2007 में वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. इस स्पर्धा में जेवलिन थ्रो (भाला) में वह गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं. वह अपना करियर एथलेटिक्स में ही बनाना चाहती थीं. लेकिन 2011 में हुए हादसे के बाद उन्होंने क्रिकेट की तरफ अपना रुख किया. 


लंदन ओलंपिक से पहले हुआ कार एक्सीडेंट
ब्रिट्स 2011 में कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई थीं. इसके चलते उन्हें तीन महीने हॉस्पिटल में भी रहना पड़ा. इसी के साथ उनका लंदन ओलंपिक 2012 में गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी टूट गया. इसके बाद उन्हें लंबा ब्रेक लेना पड़ा. यहां से उन्होंने क्रिकेट पर ज्यादा फोकस किया और नतीजा यह हुआ कि 2018 में उन्हें साउथ अफ्रीका की महिला टी20 टीम में शामिल कर लिया गया. खेल उनके खून में है. उनकी मां टेनिस खिलाड़ी रहीं जबकि पिता और भाई रग्बी खिलाड़ी रहे हैं.


साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचाया
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ताजमिन ब्रिट्स ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 68 रन बनाए. इसके बाद कमाल की फील्डिंग करते हुए 4 कैच भी लपके. मैच के दौरान जो कैच उनकी तरफ गया उसे पकड़ने में वह सफल रहीं. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि उन्होंने अकेले दम पर साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहु्ंचाया. सेमीफाइनल मुकाबले में धुआंधार प्रदर्शन करने वाली ताजमिन ब्रिट्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. 


यह भी पढ़ें...


Women's T20 WC 2023: साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने से खुश हैं कप्तान सुने लूस, टीम को लेकर कही यह खास बात