ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टी ब्रेक तक बिना कोई विकेट गंवाए 33 रन बना लिए हैं. पर्थ स्टेडियम पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस (7) और एरॉन फिंच (25) नाबाद हैं.


हालांकि टी ब्रेक से ठीक पहले अच्छे लय में बल्लेबाजी कर फिंच उंगली में चोट लग गई जिसकी वजह से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा है. फिंच की जगह उस्मान ख्वाजा मैदान पर बल्लेबाजी करने आए हैं.


ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले दूसरे सेशन में भारत की पहली पारी को 283 रनों पर समाप्त कर दिया. दिन की शुरुआत भारतीय पारी से हुई और मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में लंच की समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए थे.


इसके बाद, दूसरे सेशन की शुरुआत के बाद ऋषभ पंत (36) और इशांत शर्मा (1) ने दो ही रन जोड़े थे कि नाथन लियोन ने इशांत को अपनी ही गेंद में लपक लिया और पवेलियन का रास्ता दिखाया.


पंत ने इसके बाद उमेश यादव (4) के साथ 25 रन जोड़े और टीम को 279 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर ल्योन ने पंत को भी पवेलियन की राह दिखाई. वह मिचेल स्टॉर्क के हाथों लपके गए.


लियोन ने भारतीय पारी को अधिक समय तक आगे नहीं बढ़ने दिया और पंत के आउट होने के बाद उमेश का साथ देने आए जसप्रीत बुमराह (4) को आउट कर मेहमान टीम का आखिरी विकेट भी गिरा दिया. इसी स्कोर पर भारत की पहली पारी समाप्त हो गई.


इस पारी में भारत के लिए कप्तान कोहली ने सबसे अधिक 124 रन बनाए. इसके अलावा, अजिंक्य रहाणे ने 51 रनों का अहम योगदान दिया.


ऑस्ट्रेलिया के लिए ल्योन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड और मिशले को दो-दो विकेट मिले और पैट कमिंस को एक सफलता हासिल हुई.