Tea Report, IND vs AUS 1st Test Day-4: एरॉन फिंच के विकेट के साथ हुआ टी-ब्रेक, आर अश्विन ने भारत को दिलाई पहली सफलता
पहले टेस्ट मैच चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य दिया है. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने मेजबान को जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं.
टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस 14 रन बनाकर नबादा ड्रेसिंग रूम लौटे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एरॉन फिंच (11) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. फिंच को अश्विन ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.
इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये अब भी 295 रन की दरकार है जबकि उसके 9 विकेट अभी शेष है.
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 307 रनों का स्कोर खड़ा किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एरॉन फिंच (11) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. फिंच को अश्विन ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.
इससे पहले, तीसरे दिन बनाए गए तीन विकेट पर 151 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सेशन की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद मेजबान टीम ने अपने सभी विकेट गिरने तक खाते में 47 रन और जोड़े.
पहले सेशन की समाप्ति तक रहाणे और ऋषभ पंत (28) नाबाद थे. इसके बाद दोनों ने 34 रन जोड़कर टीम को 282 के स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन इसी स्कोर पर ल्योन ने पंत को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
इस सेशन की समाप्ति में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर नजर आई. 303 के स्कोर पर टीम ने रविचंद्रन अश्विन (5), रहाणे और मोहम्मद शमी (0) के रूप में अपने तीनों विकेट गिरा दिए.
रहाणे और शमी को ल्योन ने पवेलियन भेजा, वहीं अश्विन का विकेट मिचेल स्टार्क ने गिराया. स्टॉर्क ने इसके बाद 307 के स्कोर पर इशांत शर्मा (0) को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम का स्कोर समाप्त कर दिया.
इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ल्योन ने सबसे अधिक छह विकेट लिए वहीं स्टार्क को तीन विकेट हासिल हुए और हेजलवुड ने एक विकेट लिया.