पहले सेशन में विकेटों के सूखे से जूझ रही टीम इंडिया ने दूसरे सेशन में शानदार वापसी की है. भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय तक मेज़बान टीम के 3 विकेट झटक लिए हैं जबकि उन्होंने 145 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले सेशन में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे. जिसके बाद दबाव भारत पर आ गया था. इसके बाद दूसरे सेशन की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी नहीं रही. पहले युवा बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस ने अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद फिंच ने उनके साथ मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़ चुकी थी कि तभी जसप्रीत बुमराह ने फिंच को एलबीडबल्यू आउट कर भारत को मैच की पहली सफलता दिला दी. इस विकेट के बाद भारतीय खेमे में जोश आया और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को भी नहीं टिकने दिया. वो सिर्फ 5 रन बनाकर उमेश यादव का सीरीज़ का पहला शिकार बने.
इसके बाद कप्तान विराट ने हनुमा विहारी को गेंदबाज़ी का जिम्मा दिया और उन्होंने भी कप्तान को निराश किए बिना जमकर बल्लेबाज़ी कर रहे दूसरे ओपनर मार्कस हैरिस को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच आउट करवाकर भारत का काम आसान कर दिया. हैरिस ने 141 गेंदों में 10 चौकों के साथ 70 रनों की पारी खेली.
चाय के समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श 8, जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
भारत के लिए बुमराह, यादव और विहारी को एक-एक सफलता मिली.