TEA 2nd Test, 1st Day India vs West Indies: भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा बरकरार, वेस्टइंडीज़ ने गंवा दिए छह विकेट
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन दूसरे सेशन तक वेस्टइंडीज़ ने 197 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं.
गेंदबाज़ों की घातक गेंदबाज़ी से टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे मैच के पहले दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने चाय के समय तक पहली पारी में 197 रनों पर छह विकेट खो दिए हैं.
दूसरे सेशन की समाप्ती पर रोस्टन चेज 50 जबकि कप्तान जेसन होल्डर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले सेशन में 86 रनों पर अपने तीन विकेट गंवाने के बाद दूसरे सेशन में भी वेस्टइंडीज़ का विकेटों का पतन जारी रहा.
दूसरे सेशन की शरुआत में ही मेहमान टीम ने शिमरोन हेटमीर (12) का विकेट खो दिया. कुलदीप ने उन्हें जल्दी ही चलता किया. इसके बाद कुलदीप की फिरकी में फंसे बल्लेबाज सुनील अम्ब्रीस (18). इस विकेट के साथ ही कुलदीप के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट भी हो गए.
पांच विकेट गिरने के बाद चेज ने एक छोर से मोर्चा संभाला और शेन डॉवरिच के साथ टीमम को संभालने की कोशिश की. लेकिन छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी के बाद उमेश यादव ने इस उम्मीद को भी धवस्त कर दिया. उमेश ने डॉवरिच को 30 के स्कोर पर वापसी की राह दिखा दी.
हालांकि चेज़ एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने दूसरे सेशन के आखिर तक 81 गेंदों का सामना किया है और चार चौकों के अलावा एक छक्का लगाकर खुद को क्रीज़ पर जमाए रखा.
इससे पहले, दिन के पहले सत्र में विंडीज को अच्छी शुरुआत मिलती दिख रही थी. क्रैग ब्रैथवेट (14) और केरन पावेल (22) की सलामी जोड़ी ने टीम के खाते में 32 रन डाल दिए थे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने पावेल को आउट कर इस जोड़ी को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया. 20 रन बाद ब्रैथवेट, कुलदीप की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए.
भारत की तरफ से कुलदीप ने तीन विकेट जबकि उमेश यादव को दो और अश्विन को एक विकेट मिला है.