उमेश यादव की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही जीत के दरवाज़े पर आ खड़ी हुई है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज़ की टीम तीसरे दिन चाय तक 76 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी है.


उसने भारत की 56 रनों की अहम बढ़त के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी शुरु की थी. लेकिन अब उसके छह बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए हैं जबकि उसे महज़ 20 रनों की बढ़त हासिल हुई है.


पहली पारी के हीरो उमेश यादव(3/32 रन) की धमाकेदार गेंदबाज़ी दूसरी पारी में भी जारी रही और उन्होंने दूसरी पारी में भी मेहमान टीम तीन अहम विकेट चटका लिए. वेस्टइंडीज़ की टीम का कोई बल्लेबाज़ दूसरी पारी में संभलकर नहीं खेल सके.


पारी की शुरुआत में पहले ओवर में ही क्रेग ब्रेथवेट शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद चौथे ओवर में केरोन पोवेल(0 रन) अश्विन का शिकार बन गए. 6 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद शाई होप और हेटमेयर ने पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को 45 रनों तक पहुंचाया. लेकिन हेटमायर(17 रन) को कुलदीप यादव ने वापसी की राह दिखाई.


हेटमायर के विकेट के बाद चाय से ठीक पहले उमेश यादव ने पिछली पारी के शतकवीर रोस्टन चेज़(6 रन) और डॉरिच(0 रन) को क्लीनबोल्ड कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी.


इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 311 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत की टीम 367 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज़ के पहली पारी के 311 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 56 रनों की बढ़त हासिल की थी.


तीसरे दिन खेलने उतरी टीम इंडिया 308 मेहमान टीम के स्कोर से महज़ 3 रन पीछे थी और उसके छह विकेट बाकी थे. लेकिन आज शुरु हुए तीसरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने ऐसी घातक गेंदबाज़ी की कि कोई भारतीय बल्लेबाज़ उनसे पास नहीं पा सका.


सबसे पहले अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे रहाणे 80 रन बनाकर आउट हो गए. उसी ओवर में रविन्द्र जडेजा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और होल्डर को एक और विकेट थमा गए.


कुछ देर बाद ही रिषभ पंत(92) के पास भी मौका था कि वो अपने टेस्ट क्रिकेट का दूसरा शतक पूरा करें. लेकिन शैनन गबरैल की गेंद पर वो भी नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हो गए.


इसके बाद अश्विन ने पहले कुलदीप और फिर अंत में शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर टीम को 56 रनों की अहम बढ़त दिलाई.


इससे पहले भारत के लिए पहली पारी में पृथ्वी शॉ (70) ने भी अहम योगदान दिया.


इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. इसके अलावा शेनन गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकान ने दो विकेट लिए.