भारत और इंग्लैंड के बीच साउथएम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. चौथे टेस्ट में एक बार फिर कप्तान कोहली ने तीसरे मैच की टीम पर भरोसा जताया है.
वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी पिछले मैच की टीम में दो बदलावों के साथ मैदान पर उतर रही है. इंग्लैंड के कप्तान रूट ने ओली पोप और क्रिस वोक्स को बाहर किया है. जबकि उनके स्थान पर सैम करन और मोईन अली की टीम में वापसी हो रही है.
भारतीय टीम आज के मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतर रही है. 38 मैचों के बाद ये पहला मौका है जब कप्तान कोहली के नेतृत्व में बिना बदलाव के प्लेइंग इलेवन खेलने उतर रहा है. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे नॉटिंघम टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज़ में 1-2 से वापसी की थी. जबकि इंग्लैंड ने पहले दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज़ में बढ़त बनाई हुई है.
टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतकर सीरीज़ में 2-2 की बराबरी पर आना चाहेगी.
टीमें:
भारत: शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, सैम कुरैन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.