Team India, World Cup 2023: 2023 वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. आठ मैचों में आठ जीते के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है. इस विश्व कप में कोई भी टीम अब तक भारत को चुनौती नहीं दे सकी है. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत सभी टीमों के खिलाफ भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की है. सबसे खास बात यह है कि 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है, बल्कि टीम के 10 खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन 10 खिलाड़ियों के आंकड़े सच में हैरान करने वाले हैं. 


विराट कोहली- इस विश्व कप में दो शतक लगा चुके विराट कोहली लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं. दो बार वह शतक से चूके तो दो बार उन्होंने ट्रिपल डिजिट स्कोर भी बनाया. कोहली ने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़े. वह टूर्नामेंट में अब तक 543 रन बना चुके हैं. 


रोहित शर्मा- इस विश्व कप में रोहित शर्मा का फोकस टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने पर है. रोहित पावरप्ले में चौकों-छक्कों की बरसात करते हैं. इससे बाकी खिलाड़ी समय लेकर सेट होते हैं और फिर बड़ी पारी खेलते हैं. रोहित ने अब तक टूर्नामेंट में 442 रन बनाए हैं. हालांकि, वह दो बार शतक बनाने से चूक गए हैं. 


श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और शुभमन गिल


वैसे तो इस विश्व कप में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने ज्यादा रन बनाए हैं. फिर भी जब टीम को जरूरत हुई है तो मिडिल ऑर्डर ने पूरा साथ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर मैच जिताया तो श्रेयस अय्यर ने भी दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण पारियां खेली. राहुल के नाम अब तक 245 और अय्यर के नाम अब तक 293 रन हैं. वहीं शुभमन गिल ने टूर्नामेंट में अब तक 219 रन बनाए हैं. 


रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव 


रवींद्र जडेजा इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से मैच विनर साबित हो रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जडेजा ने तेजी से रन बनाए. वहीं जरूरत पड़ने पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का अच्छे से साथ दिया और मैच जिताया. जडेजा अब तक 14 विकेट और 100 से ज्यादा रन बना चुके हैं. वहीं कुलदीप यादव ने 12 विकेट चटकाए हैं. 


सिराज, शमी और बुमराह 


भारत की सबसे मजबूत कड़ी उसका तेज गेंदबाजी आक्रामण है. शमी ने अब तक सिर्फ चार मैच ही खेले हैं. इस दौरान दो बार उन्होंने पंजा खोला. चार मैचों में शमी के नाम 16 विकेट हैं. वहीं बुमराह अब तक 15 और सिराज 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- 


World Cup 2023: फिर पूरा नहीं होगा वर्ल्ड कप जीतने का सपना? लीग स्टेज में टॉप पर रहना भारत के लिए अशुभ, डराने वाले हैं आंकड़े