India vs Zimbabwe 4th T20: भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने हरारे में तूफानी प्रदर्शन किया. इन दोनों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. टीम इंडिया की जीत में इनका सबसे अहम योगदान रहा. इन दोनों ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.


यशस्वी और शुभमन की जोड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी निभाने के मामले पांचवें नंबर पर आ गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर भी गिल और यशस्वी की जोड़ी का ही स्कोर है. हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल भी संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.


दरअसल भारत के लिए टी20 में बतौर ओपनिंग जोड़ी सबसे बड़ा स्कोर रोहित और राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. इन दोनों ने 165 रनों की साझेदारी निभाई थी. इसके बाद गिल और यशस्वी ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 165 रनों की साझेदारी निभाई. रोहित और शिखर धवन की जोड़ी 160 रन और 158 रनों की साझेदारी निभा चुकी है. अब गिल और यशस्वी का एक स्कोर नंबर 5 पर आ गया है. इन दोनों हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 156 रनों की साझेदारी निभाई.


बता दें कि जिम्बाब्वे ने टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की थी. भारत को यह मैच 13 रनों से गंवाना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीते. भारत ने दूसरा मैच 100 रनों से जीता था. वहीं तीसरा टी20 मैच 23 रनों से जीता. भारत ने शनिवार को चौथा मैच 10 विकेट से जीता. अब सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: यशस्वी ने हरारे में विस्फोटक पारी गेंदबाजों को रुलाया, दोहराया कोहली वाला कारनामा