Ravindra Jadeja: 'सर' कहे जाने पर जडेजा को क्यों आता है गुस्सा? नाम को लेकर किया दिलचस्प खुलासा
Jadeja Team India: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 'सर' बुलाने से गुस्सा आता है. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.
Ravindra Jadeja on His Nickname: भारतीय क्रिकेट टीम में रवींद्र जडेजा का अलग ही औरा है. उन्होंने शानदार फील्डिंग, आक्रामक बैटिंग और बेहतरीन बॉलिंग के जरिए अपना अलग मुकाम हासिल किया है. कई क्रिकेट पंडित उन्हें बेन स्टोक्स से बेहतर ऑलराउंडर मानते हैं. जडेजा ने भारतीय टीम में अपनी छवि मैच विनर की बनाई हुई है. उन्हें 'सर' और 'जड्डू' निकनेम से जाना जाता है. हालांकि रवींद्र जडेजा 'सर' बुलाने से गुस्सा करते हैं. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.
'सर' बुलाने से आता है गुस्सा
कुछ साल पहले रवींद्र जडेजा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा था, लोगों को मुझे मेरे नाम से बुलाना चाहिए. वही मेरे लिए काफी है. मुझे 'सर' बुलाने से गुस्सा आता है. यदि आप चाहते हैं तो मुझे 'बापू' कह सकते हैं जो मुझे पसंद है. मुझे सर-वर कहलाना बिल्कुल पसंद नहीं है. जब मुझे लोग 'सर' कहते हैं तो यह मुझे अच्छा नहीं लगता है.
मीडिया के प्रति सख्त है रवैया
रवींद्र जडेजा शायद ही कभी इंटरव्यू देते हैं. अगर वह इंटरव्यू देते भी हैं तो कभी खुल कर नहीं बोलते. वर्षों से उन्होंने मीडिया के प्रति सख्त रुख अपना रखा है. एक बार उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. तब उन्होंने एक इंटरव्यू को आधे-अधूरे मन से ठुकरा दिया था. तब उन्होंने कहा था, क्या आपको लगता है कि आप मेरे बारे में लिखते हैं तो मुझे वापस बुला लिया जाएगा?
शानदार रही जडेजा की वापसी
रवींद्र जडेजा पिछले कुछ महीनों से चोट से जूझ रहे थे. जिसके चलते वह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे. हाल ही में उन्होंने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के् खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में वापसी की. करीब सात महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने वापसी शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग की. इस मुकाबले में जडेजा ने 7 विकेट लेने के अलावा 70 रन भी बनाए. उन्हें शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट से पहले फिर शुरू हुआ विवाद, टीम इंडिया पर लगा पिच छिपाने का आरोप