एयरपोर्ट पर जब्त की गईं Hardik Pandya की घड़ी की ये है कीमत, ऑलराउंडर ने खुद किया खुलासा
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने कहा कि घड़ी की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है न कि 5 करोड़ रुपये. मैं देश के कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं.
Hardik Pandya Clarification on Seized Watch: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को घड़ियों का बेहद शौक है. उनके पास करोड़ों की घड़ी है. दुबई से लौटते हुए ये घड़ी ही उनके लिए मुसीबत बन गई है. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई कि मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने उनकी 5 करोड़ रुपये की 2 घड़ी जब्त की. बताया गया कि हार्दिक पांड्या के पास इन घड़ी के इनवॉइस नहीं थे और न ही घड़ियों को उन्होंने डिक्लेयर किया था.
इस पूरे मामले पर अब खुद हार्दिक पांड्या ने बयान जारी किया है. उन्होंने घड़ी की कीमत बताई है. उन्होंने कहा कि 1.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली सिर्फ एक घड़ी को कस्टम विभाग ने उचित मूल्यांकन के लिए लिया था. न्यूज एजेंसी ANI ने रिपोर्ट किया था कि रविवार को कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या के पास से दो घड़ियां जब्त की, क्योंकि उनके पास उसके बिल नहीं थे.
हार्दिक ने आरोपों को किया खारिज
हार्दिक पांड्या ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं सामानों की घोषणा करने और आवश्यक सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क काउंटर पर गया था. एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क के बारे में मेरी घोषणा के बारे में सोशल मीडिया पर गलत धारणाएं चल रही हैं, और मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि क्या हुआ.
हार्दिक ने आगे कहा कि घड़ी की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है न कि 5 करोड़ रुपये. मैं देश के कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सभी सरकारी एजेंसियों का सम्मान करता हूं. मुझे मुंबई के कस्टम विभाग से पूरा सहयोग मिला है और मैंने उन्हें अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. हार्दिक ने कहा कि इस मामले को साफ करने के लिए उन्हें जो भी वैध दस्तावेज चाहिए, उन्हें प्रदान करूंगा. मेरे खिलाफ कानूनी सीमा को पार करने के सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद दुबई से भारत लौट चुके हैं. हार्दिक वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे थे. वह 3 पारियों में सिर्फ 69 रन बनाए थे. हार्दिक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में भी कुछ कमाल नहीं कर सके. नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया को इन दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Ind vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को झटका, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ये दिग्गज