Shardul Thakur Mittali Parulkar Engagement: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है. सगाई का कार्यक्रम बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में हुआ. कार्यक्रम में दोनों परिवार के करीबी लोग शामिल हुए. इस समारोह में भारत के टी20 कप्तान रोहित शर्मा, मुंबई रणजी टीम के धवल कुलकर्णी और अभिषेक नायर और शार्दुल ठाकुर के पुराने दोस्त शामिल हुए.
मिताली पारुलकर ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं. शार्दुल ठाकुर ने अपना आखिरी मैच 2021 टी 20 विश्व कप के दौरान खेला था. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है और वह टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे.
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शार्दुल दक्षिण 'ए' के खिलाफ तीसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलेंगे जो 6 दिसंबर से शुरू होगा और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत जल्द रवाना होंगे. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी. टीम इंडिया दौरे में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 मैच खेलेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्दुल और मिताली की शादी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद होगी. शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने सगाई हो जाने के बाद ठुमके लगाए. टीम इंडिया के पेसर शार्दुल ने सोशल साइट इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं.
ऐसा रहा है शार्दुल का करियर
शार्दुल ठाकुर अब तक चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर चार विकेट रहा है. उन्होंने 15 वनडे मैचों में 22 विकेट झटके हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 52 रन देकर चार विकेट है. शार्दुल ने भारत के लिए 24 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31 विकेट लिए.