Shivam Dube Corona Postive: मुंबई के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. शिवम के अलावा मुंबई टीम (Mumbai) के वीडियो एनालिस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं. शिवम की जगह साइराज पटेल को मुंबई के स्क्वायड में शामिल किया गया है. एक सूत्र ने सोमवार को पीटीआई को बताया कि हां, दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और साइराज पाटिल को शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है.
28 वर्षीय शिवम दुबे ने भारत के लिए एक वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं. उन्हें महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए मुंबई की टीम में जगह दी गई थी. टीम का चयन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने किया. 41 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई को एलीट ग्रुप सी में रखा गया है और वह अपने लीग मैच कोलकाता में खेलेंगे. टीम सोमवार को कोलकाता के लिए रवाना हो रही है.
रणजी शुरू होने से पहले कई खिलाड़ी हुए संक्रमित
बता दें कि 13 जनवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू हो रही है, लेकिन उससे पहले कई टीमों में कोरोना की एंट्री हो गई है. कई खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए बीसीसीआई इस घरेलू टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आपात बैठक कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक वह ताजा स्थिति को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन आगे बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है.
बता दें कि रणजी ट्रॉफी शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बाकी है. सभी टीमों की स्क्वॉड और कप्तानों की घोषणा हो चुकी है. 6 जनवरी को बंगाल और मुंबई के बीच एक अभ्यास मैच भी खेला जाना है, लेकिन अब इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA, 2nd Test: Johannesburg टेस्ट मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, पहले दिन ऐसा रह सकता है मौसम