Indian Squad for South Africa and Australia T20 Series: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. इस सीरीज में भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होने जा रही है. वहीं बुमराह के अलावा इस सीरीज में हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी की भी वापसी हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया से और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.  


ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल (वाइस-कैप्टन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह


साउथ अफ्रीकी के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह


अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमाएगी टीम इंडिया
दोनों घरेलू सीरीज में भारतीय टीम अलग-अलग तेज और स्पिन गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी के भी अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमा सकती है. बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है. यहां टीम की कोशिश होगी कि वह यह पता लगाए कि कितने बल्लेबाज, कितने गेंदबाज और कितने ऑलराउंडर के साथ उन्हें वर्ल्ड कप में प्लेइंग-11 उतारना बेहतर होगा.


संजू सैमसन को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. हालांकि इस टीम में भारत के युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. संजू के टीम में शामिल किए जाने की मांग फैंस लंबे वक्त से कर रहे थे. दरअसल, टी20 में भारत के ओर से ऋषभ पंता को कई मौके मिल चुके हैं. पर वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. इसे देखते हुए ही फैंस को सैमसन के शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद थी पर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.


 


यह भी पढ़ें:


SL vs PAK: पाक गेंदबाज हारिस रऊफ के फैन हुए डेल स्टेन, फाइनल में 151 KPH की गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को किया था बोल्ड


ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में होंगे 19 खिलाड़ी! टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन खोजने की होगी कोशिश