IND vs BAN: बीसीसीआई ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. सलेक्शन कमेटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. जबकि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे. कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी है. इस बार टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. उमरान मलिका और शाहबाज अहमद टीम का हिस्सा हैं.


भारत की सलेक्शन कमेटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए शिखर धवन को वनडे की कप्तानी सौंपी है. जबकि हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट के कप्तान होंगे. ऋषभ पंत को दोनों ही फॉर्मेट के लिए उपकप्तान चुना गया है. इस दौरे के लिए यश दयाल, राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार जैसे नए खिलाड़ियों को भी चुना गया है. उमरान मलिक पर सलेक्शन कमेटी ने भरोसा जताते हुए दोनों ही फॉर्मेट के लिए टीम में चुना है.


न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टीम -


T20I टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.


वनडे टीम : शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.


बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम -


वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल


टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.






यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली-रोहित को मिल सकता है आराम, जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल