India vs Sri Lanka team announced: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी सौरभ कुमार को 18 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे.
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जबकि इससे पहले टी20 सीरीज का आयोजन होगा. इसके लिए टीम इंडिया की सलेक्शन कमेटी ने मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और शुभमन गिल के साथ-साथ प्रियांक पांचाल, सौरव कुमार और जयंत यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया है. इसके कुलदीप यादव की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
चोट की वजह से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा को टी20 टीम में शामिल किया गया है. जडेजा के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी टीम में हैं. बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ और संज सैमसन को भी टीम में जगह मिली है.
टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, आर जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार , मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उकप्तान).
टी20 टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, आर जडेजा,युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद . सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान.
यह भी पढ़ें : IND vs SL Test Series: Rohit Sharma बने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, रहाणे-पुजारा टीम से बाहर