Shreyas Iyer IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान हैं. हाल ही में टीम इंडिया को नया हेड कोच मिला है. गौतम गंभीर ने यह जिम्मेदारी संभाली है. उनके आते ही भारतीय टीम में कई अहम बदलाव दिखे. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल गई. श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा को मौका दिया गया है.
श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है. वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे. वहीं हर्षित राणा को भी वनडे टीम में जगह मिली है. ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल टीम केकेआर का अहम हिस्सा हैं. केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता. गंभीर भी केकेआर के साथ ही थे. वे बतौर मेंटर टीम का अहम हिस्सा थे. अब गंभीर के टीम इंडिया में आते ही अय्यर और राणा को मौका मिल गया.
नंबर 4 पर फिट बैठते हैं श्रेयस अय्यर -
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था. वे भारत के लिए अभी तक 59 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 2383 रन बनाए हैं. अय्यर 5 शतक और 18 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. अय्यर टीम इंडिया में नंबर 4 की जगह पर फिट बैठते हैं. उन्होंने नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 33 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 1397 रन बनाए हैं. अय्यर ने इसी पोजीशन पर 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. वे नंबर 3 और नंबर 5 पर भी बैटिंग कर चुके हैं.
राणा ने डोमेस्टिक में किया है अच्छा परफॉर्म -
हर्षित राणा राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं. राणा का गंभीर से दोहरा कनेक्शन है. वे केकेआर के साथ-साथ घरेलू मैचों में दिल्ली के लिए खेलते हैं. राणा ने लिस्ट ए के 14 मैचों में 22 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में 17 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. राणा फर्स्ट क्लास में 28 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Divorce: क्या इस 'लड़की' की वजह से हुआ हार्दिक पांड्या का तलाक? जब से नताशा से हुई दूरी, इनसे जुड़ा नाम