अफगानिस्तान टेस्ट के लिए रहाणे बने कप्तान, आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के साथ आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है.
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के साथ आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में टीम की अगुवाई करेंगे. विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबले के साथ टीम में वापसी करेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज की बेहतर तैयारी के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली सरे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे इसलिए वो टीम से नहीं जुड़ पाएंगे. कोहली आयरलैंड दौरे में टीम के साथ होंगे.
कोहली के अलावा रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है. रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले और भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज करुण नायर को कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया है.
लोकेश राहुल भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. दो साल बाद अंंबाटी रायुडू की वनडे टीम में वापसी हुई है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम -
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर
#TeamIndia for one-off Test against Afghanistan announced
— BCCI (@BCCI) May 8, 2018
Ajinkya (Capt), Shikhar, Vijay, KL Rahul, Pujara, Karun Nair, Saha (wk), Ashwin, Jadeja, Kuldeep, Umesh, Shami, Hardik, Ishant, Shardul #INDvAFG
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी 20 सीरीज के लिए टीम -
विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे. टी 20 टीम में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं.
#TeamIndia for two-match T20I series against Ireland announced
— BCCI (@BCCI) May 8, 2018
Virat (Capt), Shikhar, Rohit, KL Rahul, Raina, Manish, MS Dhoni(wk), Dinesh Karthik, Chahal, Kuldeep, Sundar, Bhuvneshwar, Bumrah, Hardik, Kaul, Umesh #IREvIND
इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 के लिए टीम का एलान -
#TeamIndia for three-match T20I series against England announced
— BCCI (@BCCI) May 8, 2018
Virat (Capt), Shikhar, Rohit, KL Rahul, Raina, Manish, MS Dhoni(wk), Dinesh Karthik, Chahal, Kuldeep, Sundar, Bhuvneshwar, Bumrah, Hardik, Kaul, Umesh #ENGvIND
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडियन टीम -
वनडे टीम में अंबाटी रायुडू दो साल बाद वापसी करने में सफल रहे हैं.
#TeamIndia for three-match ODI series against England announced
— BCCI (@BCCI) May 8, 2018
Virat (Capt), Shikhar, Rohit, KL Rahul, Shreyas, Rayudu, MS Dhoni(wk), Dinesh Karthik, Chahal, Kuldeep, Sundar, Bhuvneshwar, Bumrah, Hardik, Kaul, Umesh #ENGvIND
इंग्लैंड में ट्राई सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम -
श्रेयस (कैप्टन), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमान गिल, हनुमा विहारी, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट), विजय शंकर, के गोथम, अक्षर पटेल, क्रुणाल, प्रसिद्ध कृष्ण, दीपक चहर, खलील अहमद, शार्दुल
इंग्लैंड में चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए की टीम -
करुण (कैप्टन), आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, एआर ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, अंकित बावने, विजय शंकर, केएस भारत (विकेट कीपर), जयंत यादव, शाहबाज नादीम, अंकित राजपूत, एमडी सिराज, नवदीप सैनी, राजनीश गुरबानी