On This Day: सिर पर गेंद लगने से हुई थी क्रिकेटर की मौत, भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के खिलाड़ी ने डीन जोन्स के सम्मान और फिलिप ह्यूज की याद में एक मिनट का मौन रखा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं.
क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हर दिन बनने वाले रिकार्डों की चर्चा तो बहुत होती है, लेकिन कभी कभी ऐसा कुछ हो जाता है जो इतिहास में अलग तरह से दर्ज होता है. आज के ही दिन 27 नवंबर 2014 को भी एक ऐसी ही घटना हुई जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का एक मैच के दौरान सिर में बाउंसर से चोट लगने से निधन हो गया. हालांकि यह इस तरह की पहली घटना नहीं है.
इससे पहले भी विभिन्न देशों के खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान अथवा क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद लगने से अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें भारत के बल्लेबाज रमन लांबा शामिल हैं. चार टेस्ट मैच और 32 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रमन लांबा की 1998 में ढाका में एक क्लब मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी.
मैच से पहले फिलिप ह्यूज को दी गई श्रद्धांजलि
आज मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग #63notout हैशटैग के साथ इस खिलाड़ी को याद कर रहे हैं.
दूसरी ओर मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के खिलाड़ी ने डीन जोन्स के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा और बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. जोन्स का सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान निधन हो गया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 वनडे खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज जोन्स आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के कमेंटरी पैनल के हिस्से के तौर पर मुंबई में थे जब दिल का दौरा पड़ने के कारण 24 सितंबर को उनका निधन हो गया.
IND vs AUS: रोहित शर्मा पर विवाद गहराया, आखिरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्यों नहीं हुए शामिल? India vs Australia 2020 First ODI: बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानिए वजह