IND vs AUS 2nd ODI Full Match Highlights: इंदौर में भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जादुई स्पिन ने भारत को दूसरे वनडे में जीत दिलाई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. 


बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद श्रेयस अय्यर (105), शुभमन गिल (104) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 72) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के 9 ओवर के बाद बारिश आ गई और फिर ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रन ही बना सकी और भारत ने 99 रनों से मैच जीत लिया. 


बारिश रुकने के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को 144 गेंदों में 261 रन और बनाने थे. डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर थे. दोनों ने शुरुआत में तेजी से रन बनाना शुरू किया. ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच को अपनी तरफ खींच लेगी, लेकिन फिर अश्विन ने अपनी जादुई स्पिन से मैच को भारत की झोली में डाल दिया. भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 140 रनों पर ही अपने आठ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अंत में सीन एबॉट और जोश हेजलवुड ने हार के अंतर को कम कर दिया. 


एबॉट ने 36 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 54 रन बनाए. उन्होंने जोश हेजलवुड (23) के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर आउट हुए. 


डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन अश्विन के सामने वह संघर्ष कर रहे थे. अश्विन की जादुई स्पिन के सामने वॉर्नर ने पहले लेफ्टी से राइटी खेलने का फैसला किया, लेकिन अंत में अपनी कैरम बॉल से अश्विन ने वॉर्नर को पवेलियन भेजा. हालांकि, वॉर्नर आउट नहीं थे. अगर वह डीआरएस लेते तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता. 


वॉर्नर के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी. इस दौरान मार्नस लाबुशेन (27), जोश इंग्लिस (06), एलेक्स कैरी (14), कैमरून ग्रीन (19) और एडम जम्पा (05) पवेलियन लौटे. 


भारत के लिए अश्विन ने 41 रन देकर तीन और जडेजा ने 42 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को दो और मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली. अश्विन ने वॉर्नर, लाबुशेन और इंग्लिस को पवेलियन भेजा. 


यह भी पढ़ें-


Asian Games 2023: म्यांमार के खिलाफ ड्रॉ के बाद सुपर-16 में पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम, ऐसा रहा मैच का रोमांच