INDvBAN: धवन के 'धमाके' और उनादकट-शंकर के कमाल से 6 विकेट से जीता भारत
निदाहास ट्रॉफी के पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी की है. आज ट्राई सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज़ में खुद को जीवित रखा है.
नई दिल्ली/कोलंबो: निदाहास ट्रॉफी के पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी की है. आज ट्राई सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज़ में खुद को जीवित रखा है.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भारत ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. जयदेव उनादकट, विजय शंकर और युजवेन्द्र चहल की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे बांग्लादेशी शेर महज़ 139 रन ही बना सके. जयदेव उनादकट में अपने 4 ओवरों के स्पेल में सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान और मेहदी हसन को चलता किया. लेकिन भारतीय गेंदबाज़ी के असली हीरो रहे विजय शंकर. शंकर ने अहम समय पर कप्तान मुश्फिकुर रहीम(18 रन) और विकेटकीपर महमुदुल्लाह(1 रन) के विकेट चटकाकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी.
इसके जवाब में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन उसने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट 28 रन के कुल योग पर गंवा दिया. कप्तान रोहित 13 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए युवा रिषभ पंत एक बार फिर से कमाल दिखाने में नाकामयाब रहे. उन्होंने 8 गेंदों में महज़ 7 रन बनाए. लेकिन लंबे समय बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से टीम इंडिया में वापसी करने वाली सुरेश रैना आज एक बार फिर कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे.
रैना ने तीसरे विकेट के लिए धवन के साथ मिलकर 68 रनों की अहम साझेदारी निभाई और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. इसके बाद रैना रूबेल की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 27 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली और मुकाबले में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे.
लेकिन बल्ले से भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे शिखर धवन. जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. धवन ने ओपनिंग से ही एक छोर संभाले रखा और पहले रोहित और फिर रैना के साथ मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. टीम को जीत के करीब पहुंचाकर रैना 43 गेंदों में 55 रनों की पारी खेल आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
अंत में मनीष पांडे ने तेज़ तर्रार पारी खेल टीम को जीत के दरवाज़ें तक पहुंचा दिया. उन्होंने 19 गेंदों में 27 रनों की अहम पारी खेली. भारतीय टीम 18.4 ओवर में 8 गेंद बाकी रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
INDvBAN: उनादकट, शंकर और गेंदबाज़ों के आगे बांग्लादेश ने बनाए 139 रन
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने पड़ोसी को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 139 रनों पर सीमित कर दिया था. बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि शब्बीर रहमान ने 30 रनों का योगदान दिया.
सौम्य सरकार (14) और अनुभवी तमीम इकबाल (15) ने बांग्लादेश को तेज शुरुआत देने का प्रयास किया लेकिन सौम्य को 20 के कुल योग पर युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर जयदेव उनादकट ने उनकी इस रणनीति पर पानी फेर दिया.
तमीम खतरनाक हो सके थे लेकिन 35 के कुल योग पर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें भी चलता कर अपनी टीम का काम आसान किया.
विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (18) ने भी पैर जमाने की कोशिश की लेकिन विजय शंकर ने उन्हें ऐसा नहीं कर दिया और 66 के कुल योग पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया.
कप्तान महमुदुल्लाह (1) भी शंकर का शिकार बने. उस समय बांग्लादेश के कुल योग 72 रन था. इसके बाद लिटन ने शब्बीर के साथ मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया. लिटन 107 के कुल योग पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर सुरेश रैना के हाथों कैच हुए. लिटन ने 30 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए.
लिटन की विदाई के बाद मेहदी हसन (3) कुछ खास नहीं कर सके और 118 के कुल योग पर उनादकट का शिकार हुए. उनका कैच मनीष पांडे ने लपका.
शब्बीर का विकेट 134 के कुल योग पर गिरा. उनादकट ने उन्हें कार्तिक के हाथों कैच कराया. शब्बीर ने 26 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया.
रुबेल हुसैन (0) 135 के कुल योग पर रन आउट हुए. तस्कीन अहमद आठ और मुस्ताफिजुर रहमान एक रन पर नाबाद लौटे.
भारत की ओर से उनादकट ने तीन विकेट लिए जबकि शंकर ने दो सफलता हासिल की. ठाकुर और चहल को एक-एक विकेट मिला. विजय शंकर को अपने 4 ओवरों के स्पेल में 2 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला.