मिताली(51 रन), स्मृति(33 रन) की पारियों के बाद राधा यादव(3/25) और दीप्ति शर्मा(2/15) के बेमिसाल प्रदर्शन से भारत ने आयरलैंड को 52 रनों से हराकर महिला आईसीसी टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.


प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के अपने तीसरे मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. टीम इंडिया अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई और 20 ओवरों में छह विकेट पर 145 रनों ही बना सकी. भारत के लिए मिताली राज सर्वोच्च स्कोरर रहीं. उन्होंने 56 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली.


लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने बेमिसाल गेंदबाज़ी की और पूरे 20 ओवरों में किसी भी पल विरोधी टीम को हावी होने का मौका नहीं दिया. 146 रनों के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही और आखिर में 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 93 रन ही बना सकी.


भारत के लिए राधा यादव ने 3 विकेट, दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने भी मध्य ओवरों में 4 ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. वहीं पूनम यादव ने भी अपनी फिरकी में एक आयरिश बल्लेबाज़ को फंसाया.


इससे पहले टीम इंडिया को मिताली ने अपनी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना (33) के साथ मिलकर ठोस शुरुआत दी. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 67 रन जोड़े. टीम का मध्य और निचला क्रम हालांकि इस अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका.


नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर किम गार्थ ने मंधाना को बोल्ड पर भारत को पहला झटका दिया. यहां से भारतीय पारी लड़खड़ा गई. मिताली दूसरे छोर पर अकेली खड़ी थीं, लेकिन उन्हें किसी का समर्थन नहीं मिला रहा था.


अर्धशतक पूरा करने के बाद मिताली 133 के कुल स्कोर पर गार्थ का शिकार हो गईं. उनसे पहले भारत ने जेम्मिाह रोड्रीगेज (18), कप्तान हरमनप्रीत कौर (7), वेदा कृष्णामूर्ति (9) के विकेट खो दिए थे.


मिताली 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुईं. दायसाना हेमलता पारी खत्म होने से दो गेंद पहले चार के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं. दीप्ती शर्मा 11 और पूनम यादव एक रन पर नाबाद रहीं.


आयरलैंड के लिए गार्थ ने दो विकेट लिए. ईमेयर रिचर्ड्सन, लौरा डेलनी और लूसी ओ रिले ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.