PD T20 Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को टी20 मुकाबले में बुरी तरह रौंदा, 51 रनों पर ढेर कर जीता मैच
PD Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने फिजिकली डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया. टीम इंडिया ने यह मैच 109 रनों से जीत लिया.
IND vs PAK PD Champions Trophy 2025: फिजिकली डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. इसमें टीम इंडिया की दमदार शुरुआत हुई है. भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम महज 51 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए निखिल मनहास ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा. जबकि जितेंद्र ने बॉलिंग में कमाल दिखाया.
दरअसल टीम इंडिया पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी थी. इस दौरान भारत ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए निखिल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. वहीं कप्तान विक्रांत केनी ने 37 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए ये स्कोर बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 51 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
भारत के लिए जितेंद्र वीएन ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने महज 5 रन देकर 2 विकेट झटके. दूसरी पाकिस्तान केलिए सबसे ज्यादा 11 रन अब्दुला एजाज ने बनाए.
बता दें कि फिजिकली डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रविवार से कोलंबो में आगाज हुआ है. भारत का अगला मैच इंग्लैंड से है. यह मैच सोमवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया के श्रीलंका से भिड़ेगी. यह मैच बुधवार 15 जनवरी को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला होगा. यह मैच 16 जनवरी को खेला जाएगा. भारत का इंग्लैंड से दूसरा मैच 18 जनवरी को होगा. वहीं इसके बाद श्रीलंका से दूसरा मैच होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : IPL 2025 New Date: आईपीएल की तारीख में बदलाव, अब 14 मार्च से नहीं शुरू होगा टूर्नामेंट, जानें क्यों होगी देरी