नई दिल्ली/सेंचुरियन: पहले युजवेन्द्र चहल के 5 विकेट, इसके बाद धवन-विराट की अटूट साझेदारी से भारतीय टीम ने 9 विकेट से दूसरा वनडे जीत लिया है. सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान फाफ डू प्लेसी और एबी डीविलियर्स की कमी मेज़बान टीम को ऐसी खली कि भारत के हाथों उन्हें अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
9 विकेट के साथ ही 177 गेंदे बाकी रहते इस जीत के साथ भारतीय टीम छह मैचों की सीरीज़ में 2-0 से आगे हो गई है.
कप्तान विराट कोहली ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने विरोधी टीम को एक बार भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. युजवेन्द्र चहल के करियर के पहले 5 विकेट और कुलदीप चहल के 3 विकेटों ने मेज़बान टीम पर अंकुश लगा दिया. पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम अनुभवहीन नज़र आते हुए महज़ 118 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा(15 रन) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाकर मुकाबले को 9 विकेट और 177 गेंदे बाकी रहते हासिल कर लिया. शिखर धवन 51 और कप्तान विराट कोहली 46 रन बनाकर नाबाद रहे.
इन दमदार पारियों की मदद से भारत ने गेंदों के लिहाज़ से दक्षिण अफ्रीका को उसकी चौथी सबसे बड़ी हार दी.
इससे पहले मेजबान टीम को सधी हुई शुरुआत तो मिली, लेकिन कुलदीप और चहल ने उसकी अच्छी शुरुआत को जाया कर दिया.
पहले विकेट के लिए हाशिम अमला (23) और क्विंटन डी कॉक (20) ने 39 रन जोड़े. भुवनेश्वर कुमार ने अमला को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई.
दूसरा विकेट 51 के कुल स्कोर पर डी कॉक के रूप में गिरा. उन्हें चहल ने अपना शिकार बनाया. इसी स्कोर पर मेजबान टीम ने दो और विकेट खो दिए और उसका स्कोर 51 रनों पर चार विकेट कर दिया.
इस मैच में कप्तानी कर रहे एडिन मार्कराम (8) को कुलदीप ने भुवनेश्वर के हाथों कैच करा अपना खाता खोला. उन्होंने चार गेंद बाद डेविड मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाज को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा भारत को चौथी सफलता दिलाई.
ज्यां पॉल ड्यूमिनी (25) और पदार्पण कर रहे खाया जोंडो (25) ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश करते हुए पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन चहल ने जोंडो को अपना शिकार बनाते हुए इस साझेदारी को तोड़ दिया. यह विकेट 99 के कुल स्कोर पर गिरा.
ड्यूमिनी भी 107 के कुल स्कोर पर चहल की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. यहां से मेजबान टीम के बाकी के चार विकेट महज 11 रनों के भीतर गिर गए और वह मामूली से स्कोर पर पवेलियन में बैठ गई.
कुलदीप और चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली.