IND vs SL: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया साल 2023 का आगाज़, पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रन से हराया
India vs Sri Lanka 1st T20: भारत के लिए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने जहां बैटिंग से मैच पलटा. वहीं शिवम मावी और उमरान मलिक ने गेंदबाजी से कमाल किया.
![IND vs SL: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया साल 2023 का आगाज़, पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रन से हराया team india beat sri lanka in 1st t20 by 2 runs shivam mavi and umran malik shines wankhede ind vs sl 1st t20 highlights IND vs SL: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया साल 2023 का आगाज़, पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रन से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/74112a2677767e8c2e44755c39025a071672764540525143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka 1st T20, Wankhede Stadium, Mumbai: शिवम मावी की घातक गेंदबाजी और दीपक हुड्डा व अक्षर पटेल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सांसें रोक देने वाले पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली.
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 160 रन ही बना सकी. भारत के लिए डेब्यू मैन शिवम मावी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं स्पीड स्टार उमरान मलिक ने दो विकेट झटके.
आखिरी गेंद पर मिली टीम इंडिया को जीत
चमिका करुणारत्ने ने मैच लगभग श्रीलंका की झोली में डाल दिया था, लेकिन अक्षर पटेल ने अंतिम ओवर में सूझबूझ के साथ गेंदबाजी करते हुए लास्ट बॉल पर टीम इंडिया की जीत दिलाई. करुणारत्ने ने 16 गेंदों में दो छक्कों की बदौलत 23 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रनों की ज़रूरत थी.
बेहद खराब रही थी श्रीलंका की शुरुआत
भारत से मिले 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर पथुम निसांका 01, तीन नंबर पर बैटिंग करने आए धनंजय डी सिल्वा 08 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद चरिथ असालंका भी सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सेट हो चुके ओपनर कुसल मेंडिस भी 25 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके जड़े.
काम नहीं आई दसुन शनाका की कप्तानी पारी
51 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई फैंस को भानुका राजपक्षे से बड़ी उम्मीदें रही होंगी, लेकिन वह भी भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
जहां एक तरफ नियमित रूप से विकेट गिर रहे थे. वहीं दूसरे छोर पर कप्तान दसुन शनाका बड़े बड़े शॉट्स लगाते रहे. एक समय उन्होंने और वानिंदु हसारंगा ने मैच में श्रीलंकाई टीम की वापसी करा दी थी, लेकिन उमरान मलिक ने शनाका को आउट कर मैच वापस भारत की झोली में डाल दिया.
हसारंगा ने 10 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 21 रन बनाए. वहीं कप्तान शनाका ने 27 गेंदों में 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने तीन चौके और तीन छ्क्के जड़े.
अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा की ताबड़तोड़ पारी
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन ने महज 2.3 ओवर में 27 रन बना डाले, लेकिन मिडिल ओवर में लगातार विकेट गिरते रहे. एक वक्त टीम इंडिया 14.1 ओवर में 94 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा की ताबड़तोड़ पारियों ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 162 रनों तक पहुंचाया. दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 35 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की ताबड़तोड़ पार्टननरशिप की. हु्ड्डा ने 23 गेंदों में नाबाद 41 और पटेल ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)