नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी की वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. अब तक वर्ल्ड कप में अजेय भारतीय टीम इंग्लैंड को पछाड़कर रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड को पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का खामियाजा नंबर 1 पोजिशन गंवाकर भुगतना पड़ा है.

आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत के अब 123 अंक हो गए हैं, जबकि इंग्लैंड के 122 अंक हैं. भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 के स्थान पर है. वहीं टी-20 में वह पांचवें स्थान पर बनी हुई है.

भारत ने विश्व कप के चार मैचों में सभी में जीत हासिल की है. उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं, इंग्लैंड ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है और वह सेमीफाइनल में जाने के लिए भी संघर्ष करती दिख रही है. इंग्लैंड ने अभी तक सात मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे जीत मिली है जबकि तीन मैचों में उसे हार मिली है. अंतिम-4 में जाने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे और यह दोनों मैच उसे भारत तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं.

दूसरी टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड 114 प्वाइंट्स के साथ तीसरे, ऑस्ट्रेलिया 112 प्वाइंट्स के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका 109 प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है. पाकिस्तान 96 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर बनी हुई है, जबकि बांग्लादेश 92 प्वाइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है.