INDvSL: दूसरे टी-20 में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने रैंकिंग में लगाई छलांग
दूसरे टी-20 मुकबाले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रनों से हरा कर सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इससे पहले टीम इंडिया रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद थी. टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले स्थान पर बरकरार है.
नई दिल्ली: दूसरे टी-20 मुकबाले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रनों से हरा कर सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इससे पहले टीम इंडिया रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद थी. टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले स्थान पर बरकरार है.
टी-20 के अलावा वनडे में भी भारतीय टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है जबकि टेस्ट फॉर्मेट में टीम नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान है.
इससे पहले दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई और 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
रोहित शर्मा ने 43 गेंदो में 118 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान रोहित ने टी-20 में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी की जबकि राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन बनाए जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल है.
261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन निरोशन डिकवेला (25), उपुल थरंगा (47) और कुशल परेरा (77) के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की बिखर गई और 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 26 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा.