PAK vs NZ T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को फायदा, जानिए पीयूष चावला ने क्या कहा
PAK vs NZ T20 World Cup 2021: कल की पाकिस्तान की जीत से भारतीय टीम को एक बड़ी मदद मिली है. आइए जानते हैं टीम इंडिया को क्या फायदा मिला है.
T20 World Cup 2021: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार टी-20 विश्वकप 2021 में अपना दूसरा मैच जीत चुकी है. पहले मैच में उसने टीम इंडिया को हराया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड को हराकर जीत का अभियान जारी रखा. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को इस मैच में 5 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. हालांकि जहां टीम इंडिया के फैन पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया की हार से परेशान थे तो वहीं अब वो खुश हैं. आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है.
पाकिस्तान की इस जीत से भारत को फायदा
दरअसल यह मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए ही नहीं, भारत के लिहाज से भी काफी अहम था. पाकिस्तान की इस जीत से भारतीय टीम को भी फायदा होगा. उसके अभी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी हुई हैं. टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप 2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ भारत भी हैं.
क्या फायदा होगा
अब सवाल है कि भारत को भला पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत से क्या फायदा होगा. तो बता दें कि अगला मैच अब टीम इंडिया रविवार, 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया हैतो इससे भारतीय टीम को एक बड़ी मदद मिला है. लेकिन अगर इसका उलटा हुआ होता तो तो यानी न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हरा देता तो मुकाबला त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता था. अब अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है और बाकी टीमें अपने बाकी सभी मैच जीत जाती हैं तो नेट रनरेट में खेल में फंस सकता है.
पीयूष चावला ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर पीयूष चावला का भी बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने सोशल मीडिया Koo पर लिखा है कि, "पाकिस्तान ने एक और लो स्कोरिंग मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल के लिए अपनी राह आसान कर ली है .. स्लो पिच पर जिस तरह से आसिफ़ अली ने बड़े शाट्स खेले वो कमाल था .. मुझे लगता है टीम साउदी के एक ओवर में लगे दो छक्को ने मैच पूरा तरह से बदल दिया .. वैसे पाकिस्तान मैच जीता और भारतीय फैंस चैन की साँस ले रहे होंगे .. कारण आप समझते हैं .. अरे भाई 31 अक्टूबर ज़्यादा दूर नहीं है"
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)