(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Year Ender 2023: विश्व कप में हार के बावजूद टीम इंडिया का अच्छा रहा रिकॉर्ड, पूरे साल रहा वर्ल्ड क्रिकेट पर दबदबा
Team India Record: टीम इंडिया विश्व कप 2023 के फाइनल में हार गई. अगर विश्व कप फाइनल को छोड़ दें तो भारत का इस साल ओवर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा.
Team India Record 2023: टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया. अगर फाइनल मैच को छोड़ दें तो भारत के लिए यह विश्व कप शानदार रहा. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक हर मैच में जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पूरे साल दमदार परफॉर्मेंस करती हुई दिखी. इस दौरान अलग-अलग फॉर्मेट्स में नए खिलाड़ियों को कप्तानी का मौका भी मिला. भारत का 2023 में हर फॉर्मेट में दबदबा रहा.
भारत ने इस साल जीते कुल 45 मैच -
टीम इंडिया ने साल 2023 में कुल 66 मैच खेले. इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 मैच शामिल हैं. भारत ने इस दौरान 45 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि 17 मुकाबलों में हार का सामना किया. 2 मैच ड्रॉ भी रहे. अगर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने 35 मैच खेले और इस दौरान 27 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं 8 टेस्ट मैच खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की. उसे 3 मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा. भारत ने 23 टी20 मुकाबलों में से 15 में जीत दर्ज की. उसे इस फॉर्मेट में 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
शुभमन ने टीम इंडिया के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन -
अगर टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो शुभमन गिल टॉप पर रहे. शुभमन ने 48 मैच खेलते हुए 2154 रन बनाए. इस दौरान 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. गिल ने दोहरा शतक भी लगाया. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा. विराट कोहली दूसरे नंबर पर रहे. कोहली ने 35 मैच खेलते हुए 2048 रन बनाए. रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 35 मैचों में 1800 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.
जडेजा रहे इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज -
अगर भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो इस साल स्पिन गेंदबाजों का भी जलवा रहा. रवींद्र जडेजा सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. जडेजा ने 35 मैचों में 66 विकेट झटके हैं. कुलदीप यादव 63 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. कुलदीप ने 39 मैच खेले. मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर पर रहे. सिराज ने 34 मैचों में 60 विकेट लिए. मोहम्मद शमी 56 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: 2048 रन, 8 शतक, 10 अर्धशतक, प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप...विराट कोहली के लिए शानदार रहा यह साल