(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Team India: बुमराह, अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा और केएल राहुल की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, फैंस को खुश कर देगी यह रिपोर्ट
Indian Cricket Team: टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. लंबे वक्त से चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी पर अपडेट आया है.
Indian Cricket Team Players Injury Update Today: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज में टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस दौरे पर टीम के साथ नहीं हैं. हालांकि, इस बीच इन खिलाड़ियों की वापसी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है.
दरअसल, टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा लंबे वक्त से चोटिल होने की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, फैंस बेसब्री से अपने चहेते खिलाड़ियों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फैंस को खुश कर देने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है.
खुश कर देगी यह रिपोर्ट
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध करेंगे. रिपोर्ट में सभी चोटिल खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस हफ्ते से बैटिंग की प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. राहुल आईपीएल 2023 के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी शुरू कर दी है. वह चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले सके थे.
आयरलैंड सीरीज से अवेलेबल रहेंगे बुमराह और अय्यर
जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त से पीठ में दर्द के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वह आईपीएल 2023 और टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले सके थे. वहीं श्रेयस अय्यर भी चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि, अब यह दोनों खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि अय्यर और बुमराह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध करेंगे.
ये भी पढ़ें...
IND Vs PAK: एशिया कप में दो बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब-कब होगी टक्कर