India Biggest Weakness Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुरुआती दिन बेहद करीब आ गया है, लेकिन कई सारी टीमें अलग-अलग समस्याओं से त्रस्त हैं. टीम इंडिया की बात करें तो उसे जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है. इसके अलावा भी एक ऐसा विषय है जो भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले दोनों फाइनल खेले हैं, लेकिन इस बड़ी समस्या से उसने निजात नहीं पाया तो भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
रोहित शर्मा की फॉर्म है सबसे बड़ी चिंता
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय टीम मैनेजमेंट का सबसे बड़ा टारगेट बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 91 रन, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में महज 31 रन बनाए थे. खैर टेस्ट फॉर्म को भुलाते हुए फैंस को उम्मीद थी कि रोहित वनडे मैचों में वापसी करते हुए बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. दुर्भाग्यवश इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी वो केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए.
रोहित शर्मा, वही प्लेयर हैं जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज के तौर पर तेजतर्रार बैटिंग करके हर बार टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाने का प्रयास किया था. उनके इसी स्टाइल के कारण निचले क्रम पर आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हो जाता था. मगर अब स्थिति पलट चुकी है क्योंकि रोहित के बैट से शतक तो दूर कोई हाफ-सेंचुरी निकलना भी बहुत मुश्किल प्रतीत हो रहा है.
रोहित शर्मा की कप्तानी करवा सकती है बेड़ा गर्क
रोहित शर्मा की कप्तानी भी पिछले महीनों आलोचनाओं में घिरी रही है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के अलावा रोहित की कप्तानी में भारत को 27 साल में पहली बार श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज हारनी पड़ी थी. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत यदि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
आज दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग का फाइनल, जानें खिताब जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी