Umesh Yadav ने प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले पुलिस के लिए भी दिया था एग्जाम, जानें सलेक्ट होने पर क्यों छोड़ा
Umesh Yadav Team India: उमेश यादव ने अपने जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि वे पुलिस भर्ती में सलेक्ट हो चुके हैं.
Umesh Yadav Team India : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उमेश का करियर अब तक काफी अच्छा रहा है. उन्होंने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उमेश ने बताया कि वे रणजी ट्रॉफी में सलेक्ट होने से पहले पुलिस भर्ती में भी भाग्य आजमा चुके हैं.
उमेश ने क्रिकबज के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैंने रणजी ट्रॉफी में सलेक्शन से पहले एक पुलिस भर्ती भी ट्राई की थी. उसमें मेरा फिजिकल अच्छा गया था. इसके बाद मेरा रिटन था. एग्जाम दे दिया, वह भी अच्छा गया था. इसके बाद मुझे विदर्भ से कॉल आया कि आप कैंप के लिए सलेक्ट हुए हो.''
उन्होंने अपने दोस्त का जिक्र करते हुए कहा, ''मैं वहां थोड़ा कन्फ्यूज हो गया. मुझे लगा कि सलेक्ट तो हो गया हूं, लेकिन पता नहीं खेलूंगा या नहीं. फिर मेरे एक दोस्त ने कहा कि यहां तेरा इंटरव्यू है और वहां भी यही चीज है. सभी को लाइफ में चांस नहीं मिलता है. इसलिए ट्राई करके देखो. अभी उम्र भी है, बाद में पुलिस भर्ती ट्राई कर लेना. इसके बाद मैं कैंप गया.''
गौरतलब है कि उमेश ने करियर में अब तक 52 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 158 विकेट झटके हैं. वे 75 वनडे मैचों में 106 विकेट ले चुके हैं. उमेश ने 7 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं. उमेश आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Ishant Sharma को कैमरे वाला फोन रखने की नहीं थी इजाजत, जानें क्या था दिलचस्प कारण