Morne Morkel India vs Bangladesh: टीम इंडिया शुक्रवार को चेन्नई पहुंच गई. यहां भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया. बीसीसीआई ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भी दिखे. मोर्कल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच है. उनके आने से गेंदबाजों को काफी फायदा होगा. दिलचस्प बात यह है कि मोर्कल पाकिस्तान के भी कोच रह चुके हैं.


दरअसल मोर्कल को कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया गया है. वे हेड कोच गौतम गंभीर के साथ काम करेंगे. मोर्कल के आने से तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिल सकता है. वे अनुभवी हैं और अपने करियर के दौरान काफी घातक गेंदबाज रहे हैं. मोर्कल की वजह से बांग्लादेश को कहीं न कहीं नुकसान जरूर होगा. मोर्कल भारत के यंग बॉलर्स के लिए ज्यादा मददगार साबित होंगे. मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल के लिए यह अच्छा मौका होगा.


ऐसा रहा है मोर्कल का करियर -


मोर्कल का टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 86 मैचों में 309 विकेट झटके हैं. इस दौरान 23 रन देकर 6 विकेट लेना एक पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे 117 वनडे मैचों में 188 विकेट ले चुके हैं. जबकि 44 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47 विकेट लिए हैं. मोर्कल डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.


पाकिस्तान के भी कोच रह चुके हैं मोर्कल -


मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं. इसके साथ-साथ आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग स्टाफ में भी शामिल थे. मोर्कल और गंभीर लखनऊ के लिए 2022-23 में साथ काम कर चुके हैं. मोर्कल साउथ अफ्रीका 20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के कोच थे.










यह भी पढ़ें : Rohit Sharma: आधी रात को रोहित ने मैसेज कर किसे रूम में बुलाया और फिर क्या हुआ? पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा