India world record Fastest 200 runs in Test Cricket: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम नए-नए कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले सबसे तेज 50 रन बनाए, फिर 100 रन और अब सबसे तेज 200 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. भारत ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 30 सितंबर 2024 की तारीख को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बनाया है.


सबसे तेज फिफ्टी


कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश टीम को 233 रन के स्कोर पर समेट दिया था. उसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए. जायसवाल ने पहले ही ओवर में लगातार 3 चौके लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. रोहित और जायसवाल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाते हुए भारत का स्कोर 3 ओवर में ही 51 रन पर पहुंचा दिया था. भारतीय टीम ने महज 18 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया था.


सबसे तेज शतक


3 ओवर में फिफ्टी पूरी करने के कुछ ही गेंद बाद कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि शुभमन गिल शुरुआत में थोड़े सधे हुए अंदाज में खेले, लेकिन दूसरी ओर जायसवाल का रुकने का कोई मन नहीं था. भारत ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ अपनी पारी का शतक पूरा किया. टीम इंडिया ने इस मामले में अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. भारत ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंद में 100 रन बनाए थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने महज 61 गेंदों में ही 100 रन बनाकर नया इतिहास लिखा है.


सबसे तेज 200 रन


100 रन पूरे होने के बाद टीम इंडिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. जायसवाल 72 रन, वहीं शुभमन गिल 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत अन्य बल्लेबाज चाहे बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने तेजतर्रार बैटिंग की लय को बरकरार रखा. आखिरकार भारत ने 200 रन का आंकड़ा अपनी पारी की 146वीं गेंद पर छुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 169 गेंद में 200 रन पूरे किए थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: रोहित-गंभीर ने बैजबॉल को भी छोड़ा पीछे, टेस्ट को बनाया टी20; ड्रा हो रहे मैच में अब मिलेगी जीत